उदित वाणी, जमशेदपुर: एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने दिशा के 12वें संस्करण का सफल आयोजन किया. यह जमशेदपुर का सबसे बड़ा करियर काउंसलिंग मेला है, जो स्कूली छात्रों को सही करियर मार्गदर्शन देने के लिए समर्पित है. इस वर्ष इस मेले में 650 छात्रों ने पंजीकरण कराया और 500 से अधिक विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. शहर के 50 स्कूलों के छात्र इसमें शामिल हुए, जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल, लोयोला स्कूल, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, कासिदीह हाई स्कूल और डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही.
इस वर्ष 140 एक्सएलआरआई छात्र स्वयंसेवकों के सहयोग से मेले में 25 विशेषज्ञ-नेतृत्व वाले करियर पैनल आयोजित किए गए. इन पैनलों में विज्ञापन, सशस्त्र बल, डेटा एनालिटिक्स, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, यूपीएससी, खेल, नृत्य और संगीत, सामाजिक कार्य, विधि और चार्टर्ड अकाउंटेंसी जैसे विविध क्षेत्रों पर चर्चा की गई. इसके अलावा, इस कार्यक्रम में एक प्रेरणादायक विशेष वक्ता सत्र भी हुआ, जिसमें प्रसिद्ध उद्यमी और करियर कोच सुमित अग्रवाल ने छात्रों को करियर संबंधी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।