the_ad id="18180"]
उदित वाणी, रांची: जैक को नया अध्यक्ष मिलने के साथ मैट्रिक व इंटर बोर्ड के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जैक की बेवसाइट में अपलोड कर दिया गया है. जैक अध्यक्ष डा नटवा हांसदा ने कहा कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं निर्धारित तिथि 11 फरवरी से ही शुरू होंगे. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख 11 हजार 536 और इंटर में 3 लाख 31 हजार 616 छात्र शामिल होंगे. वहीं उन्होंने बताया कि जैक के अधिकारियों-कर्मचारियों से बातचीत के बाद वास्तविक स्थिति का पता करने के बाद आठवीं व नौवीं की स्थगित परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा जल्द कर दी जायेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<