उदित वाणी, पोटका: पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के शिकार हुए संजय सरदार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर नगदी और सोने के गहनों की चोरी की.
चोरी की जानकारी कैसे मिली?
संजय सरदार ने बताया कि वह शुक्रवार को घर बंद करके टिंड़िगटीपा में अपने रिश्तेदार के घर गए थे. करीब तीन घंटे बाद जब वह वापस लौटे, तो देखा कि उनका घर खुला हुआ था. घर में प्रवेश करने पर उन्होंने पाया कि अलमारी टूटी हुई थी और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था.
क्या-क्या सामान चोरी हुआ?
संजय सरदार ने बताया कि चोरों ने उनकी अलमारी से लगभग 14 हजार रुपये की नगदी और सोने के गहनों की चोरी कर ली. इस घटना के बाद उन्हें काफी मानसिक कष्ट हुआ, क्योंकि चोरी की गई वस्तुओं में उनका बहुत कीमती सामान था.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने के बाद पोटका थाना के एसआई अजीत मुंडा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चोरी की घटना की जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और मामले की जांच जारी रखी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।