उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर में जहां सरस्वती पूजा का उल्लास और भक्ति का माहौल था, वहीं एक अनहोनी घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया. शुक्रवार शाम सिदगोड़ा के विद्यापति नगर में विसर्जन के दौरान 31 फीट ऊंची सरस्वती प्रतिमा में अचानक आग लग गई. यह भव्य प्रतिमा राधा कृष्ण सेवा समिति द्वारा स्थापित की गई थी और विसर्जन पास के सूर्य मंदिर तालाब में किया जा रहा था.
आग लगने की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विसर्जन के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी. एक युवक ने पटाखा जलाया, जिससे निकली चिंगारी सीधे विशाल प्रतिमा पर गिर गई. जैसे ही यह चिंगारी प्रतिमा पर गिरी, देखते ही देखते पूरा मूर्ति आग की लपटों में घिर गई.
आग बुझाने की कोशिश
विसर्जन में मौजूद भक्तों ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटों के बढ़ने से यह प्रयास सफल नहीं हो सका. आग ने इतनी तेजी से फैल लिया कि प्रतिमा पूरी तरह से जलने से पहले कोई मदद नहीं पहुँच सकी.
अफरा-तफरी का माहौल
आग लगने के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भक्तों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों के कारण उनका प्रयास विफल हो गया. हालांकि, यह राहत की बात रही कि इस हादसे में किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।