उदित वाणी, जमशेदपुर: श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार द्वारा 36वां श्री श्री श्याम महोत्सव शनिवार, 8 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा. महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस दिन विशेष कार्यक्रमों की धूम रहेगी.
निशान यात्रा का आयोजन
शनिवार को दोपहर 2 बजे साकची शिव मंदिर से श्याम नाम की ध्वजा के साथ निशान (शोभा) यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर मंदिर वापस लौटेगी, जिसमें 1100 से अधिक भक्त निशान के साथ भाग लेंगे. यात्रा के दौरान श्रद्धालु बाबा श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगे.
भव्य दरबार और भजन संध्या
महोत्सव के मुख्य आकर्षण में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा. रात 8:30 बजे मुख्य यजमान रामकृष्ण चौधरी (बीजू बाबू) अपने परिवार के साथ बाबा की ज्योत प्रज्जवलित करेंगे. इसके बाद रात 9 बजे से देर रात प्रभु इच्छा तक भजनों की अमृत वर्षा होगी. इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक रेशमी शर्मा (समस्तीपुर) और विवेक शर्मा (कोलकाता) भी अपने भजनों से बाबा के दरबार को गूंजायेंगे. दूसरे दिन रविवार 09 फरवरी को दोपहर एक बजे से प्रसाद का आयोजन हैं.
आकर्षक आयोजन
महोत्सव में अन्य प्रमुख आकर्षणों में आलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, अखंड ज्योत और विशाल संकीर्तन शामिल होंगे. स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल भी बाबा के दरबार में अपनी भक्ति अर्पित करेंगे.
श्याम परिवार की तैयारी
श्याम परिवार के संरक्षक उमेश शाह और अध्यक्ष गिरधारी लाल खेमका ने संयुक्त रूप से बताया कि इस महोत्सव को सफल बनाने में संस्था के सभी श्याम प्रेमी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।