उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स जमशेदपुर ने पिछले तीन वर्षों में दूसरी बार टाटा स्पोर्ट्स क्लब मुंबई द्वारा आयोजित 11 साइड कॉर्पोरेट फुटबॉल टूर्नामेंट में चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. यह टूर्नामेंट टाटा टी मुन्नार (केरल) की मेज़बानी में 1 से 7 फरवरी तक आयोजित किया गया.
फाइनल में शानदार प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले में टाटा मोटर्स जमशेदपुर ने टाटा कन्नन डेवन्स हिल्स को हराकर ट्रॉफी जीती. इस शानदार प्रदर्शन ने उनकी मजबूत टीम भावना और खेल कौशल को सिद्ध किया.
स्पोर्ट्स ऑफिसर से जानकारी
इस बारे में जानकारी टाटा मोटर्स के स्पोर्ट्स ऑफिसर ने टेलीफोनिक वार्ता के माध्यम से दी. उन्होंने टीम के प्रदर्शन और टूर्नामेंट की सफलता पर गर्व जताया और भविष्य में ऐसे और टूर्नामेंट्स के आयोजन की उम्मीद जताई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।