उदितवाणी, सरायकेला: सरायकेला जिले में पुलिस ने गुरुवार को चौका, ईचागढ़ और खरसावां के आमदा ओपी क्षेत्र में 13.5 एकड़ में फैली अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. इस वर्ष अब तक जिले में कुल 464 एकड़ भूमि पर हो रही अवैध अफीम की खेती को पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर नष्ट किया, जो एक अभूतपूर्व उपलब्धि है.
ईचागढ़ और चौका में व्यापक विनष्टीकरण
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गुड़मा गांव में लगभग 1.5 एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल को थाना प्रभारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया. वहीं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (चांडिल) के नेतृत्व में चौका, खरसावां और आमदा ओपी के थाना प्रभारियों ने संयुक्त अभियान चलाकर मटुदा गांव में 12 एकड़ में फैली अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया.
पुलिस और ग्रामीणों की साझेदारी बनी मिसाल
इस सफल अभियान में पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता देखने को मिली, जिससे अवैध खेती के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।