उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रिट पर गुरुवार को सुनवाई हुई. राज्य सरकार ने अदालत से जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने अगली सुनवाई आठ सप्ताह बाद निर्धारित की.
हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई पर अंतरिम राहत
न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ किसी भी प्रकार की पीड़क कार्रवाई पर रोक के आदेश को अगली सुनवाई तक बढ़ा दिया. यह मामला चाईबासा जिले में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है, जिसे मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
एफआईआर रद्द करने की मांग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की अपील की है. इस याचिका पर आगे की सुनवाई अब आठ सप्ताह बाद होगी, जिससे न्यायिक प्रक्रिया की अगली दिशा तय होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।