उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत होने जा रही है. अप्रैल से टाटानगर-बनारस और टाटानगर-बिलासपुर के बीच ये हाई-स्पीड ट्रेनें चलेंगी. रेलवे द्वारा इन दोनों रूटों पर सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है.
टाटानगर से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन दो नई ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है.
टाटा-यशवंतपुर ट्रेन रहेगी रद्द
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा किए जा रहे एनआइ वर्क के कारण टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 6 और 13 फरवरी को रद्द रहेगी. इसी प्रकार, यशवंतपुर-टाटा एक्सप्रेस 9 से 16 फरवरी के बीच संचालित नहीं होगी.
इसके अलावा, शालीमार-हैदराबाद एक्सप्रेस 17 और 19 फरवरी को प्रभावित होगी. हैदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस 18 और 20 फरवरी को रद्द रहेगी. वहीं, शालीमार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 19 फरवरी को डायवर्ट होकर चलेगी.
धनबाद-नासिक स्पेशल ट्रेन का संचालन बढ़ा
रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए धनबाद-नासिक रोड स्पेशल ट्रेन (03397/03398) का परिचालन दो मार्च तक बढ़ा दिया गया है. यह ट्रेन चंद्रपुरा, बरकाकाना, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, चोपन और सिंगरौली सहित प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरती है.
ट्रेन का विस्तृत समय सारणी
धनबाद-नासिक रोड स्पेशल (03397) 28 फरवरी 2025 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को रात 11:00 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी और क्रमशः गुरुवार व रविवार सुबह 7:00 बजे नासिक पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में नासिक रोड-धनबाद स्पेशल (03398) 2 मार्च 2025 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को सुबह 8:55 बजे नासिक से रवाना होगी और क्रमशः शुक्रवार एवं सोमवार रात 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
यात्रीगण रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर कॉल कर या नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से यात्रा से जुड़ी अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।