उदित वाणी, कांड्रा: राजनगर थाना क्षेत्र के जोनबनी टोला पुंडीगुटू में एक जंगली हाथी ने घर का दरबाजा तोड़कर अंदर रखा लगभग पांच बोरा धान चट कर गया. घटना के समय घर के अंदर सो रही महिला सोनी मुंडरी ने मकान के पिछले दीवार की खुली खिड़की से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
महिला ने बताया कि वह घर के एक कमरे में अकेली ही सोयी हुई थी, जब अचानक रात करीब 12 से 12:30 के बीच एक हाथी दरबाजा तोड़कर अंदर रखे धान खाने का प्रयास करने लगा. घबराते हुए उसने चुपचाप पिछले दीवार की खिड़की से निकलकर दूसरों के घर में घुसकर अपनी जान बचाई.
महिला ने आगे बताया कि उसके पति गुरिया मुंडरी बाहर में काम करते हैं, और उसकी सास एवं जेठानी दूसरे कमरे में सो रहे थे. घटना के समय वह बहुत डर गई थी और उसने अपनी जान बचाने के लिए जल्दी से खिड़की से बाहर निकल गई.
घटना के बाद ग्रामीणों ने दहशत में रात गुजारी. हाथी आराम से धान खाने के बाद जंगल की ओर निकल गया. यह घटना बीती रात करीब एक बजे की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।