उदित वाणी, रांची: जिले के मांडर थाना क्षेत्र के मालटोटी डायवर्जन में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के दो छात्रों को ट्रक ने कुचला. जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. मरने वाले छात्र का नाम देवदास मंडल और छात्रा का नाम ऐश्वर्या है. दोनों युनिवर्सिटी में जियो इंफॉर्मेटिक डिपार्टमेंट के छात्र थे. छात्र देवदास मंडल पीएचडी स्कॉलर थे और छात्रा मास्टर्स की पहले साल में पढ़ती थी. देवदास पश्चिम बंगाल के सुंदरवन व ऐश्वर्या हावड़ा की रहनेवाली थी. जानकारी के मुताबिक दोनों मांडर में एक साथ रहते थे और बाइक पर सवार हो कर यूनिवर्सिटी के ब्रांबे कैंपस से मनातू कैंपस जा रहे थे.
इसी बीच डायवर्जन के पास मालवाहक ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया. बाद ट्रक का ड्राइवर-खलासी ट्रक छोड़कर भाग गए. घटना सुबह के नौ बजे के करीब की बताई गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सीयूजे प्रबंधन के लोग और बड़ी संख्या में छात्र घटनास्थल पर पहुंचे और डायवर्जन के पास हादसे वाली जगह पर ही धरने पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे. सथ ही ट्रक चालक पर कार्रवाई करने व मृतकों के आश्रितो को नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।