उदित वाणी, जमशेदपुर: आईआईएम जमशेदपुर, सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल), जमशेदपुर, टाटा स्टील लिमिटेड और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में 6-7 फरवरी को होटल विवांता, गोलमुरी जमशेदपुर में हाइब्रिड मोड में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “संक्षारण और कोटिंग्स (आई3सी)” विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. देश और विदेश के विभिन्न भागों से 32 संस्थानों के 100 से अधिक प्रतिनिधि और वक्ता इसमें भाग लेंगे तथा दस तकनीकी सत्रों में लगभग 38 तकनीकी पेपर, 4 पूर्ण सत्र और 14 मुख्य व्याख्यान तथा 15 पोस्टर प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
यह सम्मेलन अनुसंधान संगठनों, शिक्षाविदों, उद्योगों, संक्षारण नियंत्रण एवं कोटिंग प्रदाताओं तथा प्रौद्योगिकीविदों की तकनीकी प्रगति, चुनौतियों और समाधानों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि जैसे एनटीपीसी, वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड, आईआईटी खड़गपुर, आईआईएससी बैंगलोर, सीएसआईआर-एनएमएल जमशेदपुर, टाटा स्टील लिमिटेड, एनआईटी जमशेदपुर, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, आईआईटी कानपुर, इलेक्ट्रोथर्म (इंडिया) लिमिटेड, आईआईसीटी हैदराबाद, एनआईटी राउरकेला, आईआईटी रुड़की, एशियनॉल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, बोरोज एशिया साउथ, आईआईटी जोधपुर, मोनोपोल एजी, क्वेकर केमिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इवोनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बर्जर पेंट, ग्रीनोवोक स्पेशियलिटी कोटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, आरएमआईटी विश्वविद्यालय, ला ट्रोब सेंट, मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया, आईआईटी बीएचयू वाराणसी, जंग नियंत्रण सेल, जिंदल स्टील एंड पावर, आईआईटी भुवनेश्वर और ग्राउर एंड वेइल (आई) लिमिटेड अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने शोध निष्कर्षों पर चर्चा करेंगे. सम्मेलन का लक्ष्य जंग और कोटिंग्स के विभिन्न क्षेत्रों को कवर करना है, जिनमें सामान्य और स्थानीय जंग और उच्च तापमान ऑक्सीकरण शामिल है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।