उदित वाणी, चांडिल: सरायकेला जिला उपायुक्त के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ खनन विभाग द्वारा छापेमारी का अभियान लगातार जारी है. मंगलवार को भी खनन विभाग की टीम ने पूरे दिन भर छापेमारी की. इस दौरान खनन विभाग ने कुकड़ू के अंचलाधिकारी और तिरूलडीह थाना की पुलिस के साथ मिलकर स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित सपादा गांव के पास बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से निकाले गए कुल 9600 सीएफटी बालू को जब्त किया. यह बालू विधिवत ग्राम प्रधान को सौंप दिया गया.
अग्रेत्तर कार्रवाई जारी
खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ आगामी कार्रवाई के लिए विभाग स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है. छापेमारी दल ने तिरूलडीह थाना क्षेत्र में स्थित स्वर्णरेखा नदी के पुलिया और आसपास के घाटों का औचक निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान विभाग को नदी के घाटों पर किसी प्रकार का अवैध खनन या परिवहन होते हुए नहीं मिला.
खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई
खनन विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अवैध बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. विभाग का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।