उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना स्थित शंकरपुर बस्ती में मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब एक बंद घर में अचानक आग लग गयी. आग के कारण उठते ऊंची लपटों को देखकर ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.
उसके बाद स्थानीय लोगों ने बंद घर के ताले को तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और इसकी सूचना गम्हरिया थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गम्हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. मगर, जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा सारा सामान खाक हो चुका था. बताया गया है कि यह घर एक विधवा महिला का है जो परिवार सहित कहीं गई हुई थी और उसके घर में ताला लगा था. विधवा महिला का नाम आरती महतो बताया है. आग कैसे लगी फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. वैसे गनीमत रही कि आग ने आसपास के घरों को अपनी चपेट में नहीं लिया, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. मालूम हो कि अगलगी की घटना होने पर उक्त बस्ती में दमकल की गाड़ियां भी नहीं पहुंच सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।