उदित वाणी, रांची: गौरतलब है कि 31 जनवरी को संसद के बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को “बोरिंग” कहा था. वहीं, सोनिया गांधी ने उन्हें “पुअर लेडी, असहाय, लाचार, गरीब और थकी हुई महिला” कहकर संबोधित किया था. अब इसी मामले को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच की महिला प्रमुख अंजली लकड़ा के नेतृत्व में रांची के एसटी-एससी थाना में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. आरोप है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. इस मामले में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
राष्ट्रपति को अपमानित करने का आरोप
मंच का कहना है कि यह टिप्पणी एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है, जिससे अनुसूचित जनजाति समुदाय की महिला राष्ट्रपति को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. आवेदन में यह भी कहा गया है कि यह केवल राष्ट्रपति का नहीं, बल्कि पूरे देश और विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति समाज का अपमान है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन थे शामिल?
इस शिकायत को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच के कई सदस्य प्रतिनिधिमंडल के रूप में थाने पहुंचे. आवेदन देनेवालों में रवि मुंडा, संदीप उरांव, मोनू लकड़ा, आशीष लिंडा, कृष्ण मुंडा, अशोक खलखो, रवि लकड़ा, रोशन मुंडा, प्रदीप लकड़ा, सतीश तिग्गा, दिगंबर बेदिया, जुगल किशोर बेदिया, हिंदवा उरांव, बंधना मुंडा और सोमा उरांव शामिल थे.
अब पुलिस इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।