उदित वाणी, जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थीम पार्क में मंगलवार सुबह एक युवक का गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सुंदरहातु कोचा टोला निवासी जयप्रकाश धन (25) के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे.
परिजनों के अनुसार, जयप्रकाश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन वह आमतौर पर घर पर ही रहता था और दूसरों को तंग नहीं करता था. सोमवार की रात वह सरस्वती पूजा देखने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सुबह थीम पार्क में उसका शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की.
पुलिस कर रही जांच, हत्या के कारण अज्ञात
मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मृतक के पास से एक टॉर्च और हाथ में ताला-चाबी बरामद हुई है. हत्या किन कारणों से की गई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
मृतक की मां साइबेनी धन ने बताया कि जयप्रकाश पूजा पंडाल में कुछ देर नाचने के बाद वहां से चला गया था. इसके बाद वह कहां गया और किन हालात में उसकी हत्या हुई, इसका कोई पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस हत्या की वजहों का पता लगाने में जुटी हुई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।