उदित वाणी, आदित्यपुर: सामाजिक संस्था भाग्य दर्पण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सरस्वती पूजा के उपलक्ष पर आदित्यपुर के हरिओम नगर स्थित शिव मंदिर परिसर में ड्राइंग व खेलकूद प्रतियोगिता आहूत की गई. संस्था की अध्यक्ष मंजरी मिश्रा ने बताया कि बच्चों में मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी बहुत जरूरी है. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को अतिथि हरेंद्र तिवारी व मंजरी मिश्रा ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर रामकी देवी, बॉबी सिंह, सीमा मिश्रा, पुनीता कुमारी, रीना देवी, कबिता, ऋतिक, अनिल पाठक, प्रदीप, गुड्डू, पिंकी देवी, बसंती देवी, सुमन, सुशील, अभिजीत आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।