- यूनियन की नई टीम पर आम सभा में लगी मुहर
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की आम सभा 3 फरवरी को आयोजित की गई. आम सभा की पंजी में 4658 मजदूरों ने हस्ताक्षर किया. यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते की अध्यक्षता में हुई इस आम सभा में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा हुई और उसे पास किया गया. आम सभा में यूनियन की नई निर्वाचित टीम पर मुहर लगी. यही नहीं यूनियन द्वारा किए गए कार्य की रिपोर्ट और विवरण भी पारित किया गया. यूनियन के आम चुनाव और नये पदधारकों और कार्यकारी सदस्यों के नाम भी आम सभा से पारित हुए. यूनियन के नये सदस्य बनाने के लिए कार्यकारिणी ने आवेदन को पटल पर रखा और उसे आम सभा से पास कराया. यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत लाभान्वित कर्मचारियों के नाम की जानकारी आम सभा में दी गई और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. मौके पर मौजूद दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को आम सभा के सदस्यों से परिचय कराया गया और बताया गया कि मुश्किल समय में सामाजिक सुरक्षा स्कीम कितनी कारगर साबित हुई है?
सोशल सिक्योरिटी स्कीम का लाभ मिला
इसके पहले यूनियन सदस्यों ने स्वर्गीय रतन टाटा जी के साथ जिन कर्मियों का आकस्मिक निधन हुआ है, उनकी याद में मौन रखा गया. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन को पूरे भारतवर्ष में एक मजबूत यूनियन के रूप में प्रतिष्ठा दिलाने में यूनियन के प्रत्येक सदस्य की भूमिका काबिले तारीफ है. इसका श्रेय हरेक को जाता है. उन्होंने बताया कि पिछले साल हम लोगों ने सेवा निधि के माध्यम से लगभग 9 करोड़ की रकम पीड़ित परिवारों के बीच बांटे. 131 पीड़ित परिवारों के बीच अब तक कुल 40 करोड़ 91 लाख 63 हजार 304 रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है. गौरतलब हो कि यह पहल टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से 2017 में शुरू की गई थी.
मेडिकल सपोर्ट में 70 लाख की मदद
महामंत्री ने बताया कि मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत 70 लाख रुपए की मेडिकल सहायता भी जरूरतमंदों को दी गई. उन्होंने एजेंडे के हिसाब से आमसभा के दौरान सदन के समक्ष यूनियन का लेखा – जोखा प्रस्तुत किया. इसके बाद सभा सभी एजेंडों को पारित कराया गया. आमसभा से नये सदस्यों को सदस्य बनाने के लिए प्राप्त आवेदनों को स्वीकार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
लीव बैंक का लाभ 96 कर्मियों को मिला
अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि यूनियन ने मजदूर हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिया हैं, जिसका लाभ मजदूरों को मिला है. लीव बैंक के माध्यम से 96 लोगों को 1156 छुट्टियां वितरित की गई. उधर 2700 लोगों को स्थायीकरण कराया गया तथा इम्प्लाई वार्ड के लिए अप्रेंटिस की बहाली निकालने की बातचीत अंतिम दौर में चल रही है, जिसकी घोषणा किसी भी दिन हो सकती है.
यूनियन का अर्थ ही होता है साथ मिलकर चलना-प्रवीण सिंह
यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि यूनियन का अर्थ ही होता है साथ देना और साथ काम करना. आप सबों ने हाल के दिनों में अपने प्रतिनिधि को यूनियन में भेजने का काम किया. उन्हें वैचारिक सहयोग दीजिए, ताकि वो आपके हित में प्रबंधन से सौहार्द बनाकर उचित लाभ दिला सके. आम सभा के दौरान यूनियन में चुनकर आए नये सदस्यों और पदाधिकारियों को सभा में उपस्थित मजदूरों से परिचय कराया गया. वहीं अध्यक्ष एवं महामंत्री ने यूनियन का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके के संपन्न कराने के लिए आब्जर्वर, मजदूरों समेत प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।