उदित वाणी, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई पिकअप वैन मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की गई पिकअप वैन को बरामद कर लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
गिरफ्तार आरोपियों में बिष्टुपुर धतकीडीह रेडिया मैदान निवासी शेख रमजान, एमजीएम थाना क्षेत्र के शिवमंदिर के पास का नंदन पटनायक उर्फ छोटू पटनायक और जुगसलाई नगर महतो पाड़ा रोड निवासी अब्दुल रहीम शामिल हैं.
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी
सीसीआर डीपी मनोज ठाकुर ने बताया कि 31 जनवरी की रात बिष्टुपुर के धतकीडीह स्थित सुलेमान टाल ए ब्लॉक से पिकअप वैन (संख्या JH 05 BQ 3749) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले के उद्भेदन के लिए बिष्टुपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें शेख रमजान को दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ स्कूटी पर आते हुए देखा गया. इन दोनों ने मिलकर पिकअप वैन की चोरी कर उसे लेकर फरार हो गए. इसके आधार पर पुलिस ने शेख रमजान को उसके घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने नंदन और अब्दुल को चोरी की गई पिकअप वैन के साथ डिमना रोड से रंगेहाथ पकड़ लिया.
बंगाल में बेचते थे चोरी की गाड़ियां
पुलिस पूछताछ में शेख रमजान ने खुलासा किया कि यह गिरोह चोरी की गई गाड़ियों को बंगाल में बेच देता था और उससे मिलने वाले पैसे को आपस में बांट लेता था. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.
फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।