उदित वाणी, जमशेदपुर: वैली व्यू स्कूल के वाइस प्रिंसिपल डॉ. जेके पाण्डेय को उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कुलपति गुप्ता ने बसंत पंचमी के अवसर पर दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया.
शोध और मेहनत का फल
डॉ. पाण्डेय ने अपनी डॉक्टरेट डिग्री हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय से प्राप्त की. उन्होंने गणित के एक कठिन विषय, “मैथमेटिकल मॉडलिंग ऑफ डेवलपमेंट एंड परफॉर्मेंस ऑफ़ सिड्यूलिंग इन फज्जी एनवायरमेंट बाय यूजिंग ह्यूरिस्टिक एप्रोच” पर शोध प्रस्तुत किया. कुलपति ने उनकी शोध कार्य की सराहना की और कहा कि यह क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है.
सकारात्मक सोच का महत्व
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि उनकी रिसर्च बेहद चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन सकारात्मक सोच ने उन्हें कठिन समस्याओं को हल करने में मदद की. उन्होंने विश्वविद्यालय के डीन डॉ. एसके सिंह और डॉ. सुधीर गुप्ता का आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन से यह रिसर्च सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ.
उन्होंने अपने स्कूल की प्रिंसिपल अलका मैम, अपने बच्चों निशी और जीतेश, पत्नी और मां के आशीर्वाद को इस उपलब्धि का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि यह उनके छात्रों की शुभकामनाओं के कारण ही संभव हुआ. उनका मानना है कि हौसले बुलंद हो तो मंजिल पाने में कोई अड़चन नहीं आ सकती.
भविष्य के प्रति उम्मीद
डॉ. पाण्डेय ने कहा कि वे आज डॉ. जेके पाण्डेय कहलाने पर गर्व महसूस करते हैं. उनका विश्वास है कि उनकी रिसर्च समाज के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. उल्लेखनीय है कि उनकी तीन रिसर्च पत्रिकाएँ यूजीसी में प्रकाशित हो चुकी हैं और उन्हें ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस के साथ बेस्ट मैथ टीचर का सम्मान भी मिल चुका है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।