उदित वाणी, चांडिल: ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों के सहयोग से एक मिलन समारोह कपाली स्थित प्रोफेसर खुर्शीद अहमद खान के फार्म हाउस में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के बुद्धिजीवी और समाजसेवी एकत्रित हुए.
मुख्य अतिथि की सराहना
करीमिया ट्रस्ट के सचिव डॉक्टर मोहम्मद जकारिया ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. उन्होंने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा झारखंड में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट समाज में भेदभाव को दूर रखकर जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहा है. पिछले वर्ष, ज़िला प्रशासन द्वारा संस्था को सम्मानित किया गया था, और 2025 में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक आयोग की ओर से कमिटी के सचिव को उनके सामाजिक कार्य के लिए रांची में सम्मानित किया जाएगा. डॉक्टर जकारिया ने आशा व्यक्त की कि संस्था भविष्य में भी ऐसे कार्य करती रहेगी.
विशिष्ट उपस्थित लोग
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे, जैसे सितगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, प्रोफेसर सैफुल्लाह अंसारी, प्रोफेसर अहमद बद्र, डॉक्टर खुर्शीद अहमद खान (करीम सिटी कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष), मकसूद आलम, काशिफ रज़ा खान (टाटा कंपनी के इंजीनियर), हाजी अयूब, मास्टर सिद्दिक अली, सैयद इकबाल, और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान आदि.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।