उदित वाणी, जमशेदपुर: डी.बी.एम.एस कॉलेज में आज माँ वीणावादिनी की पूजा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुई. कॉलेज के छात्र-छात्राएँ पीले परिधानों में सजे-धजे उपस्थित रहे, जिससे वातावरण सरस्वतीमय हो गया.
अद्भुत श्रृंगार : 5000 चूड़ियों से सजी प्रतिमा
कॉलेज परिसर में स्थापित माँ सरस्वती की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया है, जिसमें 5000 चूड़ियों का प्रयोग किया गया. इस अनूठे श्रृंगार ने माँ की मूर्ति को दिव्य आभा प्रदान की. इसे पूरे शहर में सबसे विशिष्ट प्रतिमा माना जा रहा है.
श्लोक, वंदन और तमिल आराधना
पूजा के दौरान छात्राओं ने वैदिक श्लोकों एवं मधुर सरस्वती वंदना के साथ देवी का आह्वान किया. सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन और अंजली गणेशन ने तमिल भाषा में माँ सरस्वती की आराधना कर कार्यक्रम को और भी भावपूर्ण बना दिया.
मंत्रोच्चार और अभिषेक
पुजारी द्वारा विधिपूर्वक माँ सरस्वती का अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, दही, जल एवं नारियल पानी का प्रयोग किया गया. इसके बाद फूलों से अर्चना कर वैदिक मंत्रों से देवी का वंदन किया गया.
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
पूजा कार्यक्रम में डी.बी.एम.एस. कॉलेज के अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर, ट्रस्टी शिव शंकर सिंह, गर्वनिंग बॉडी के सेक्रेटरी सतीश, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप पद्मा शिवा, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता एवं उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल ने भाग लिया. सभी ने छात्रों के साथ मिलकर भक्ति-भाव से माँ सरस्वती की आराधना की.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
पूजा के अवसर पर अर्पिता चक्रवर्ती, त्रिशा, इशिका और तनुश्री ने सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी. रवि, वर्षा, नेहा पटेल, बेबी और प्रियंका कुमारी ने श्लोक गाए. सौमिनी, मुस्कान कुमारी, सृष्टि, पूजा, प्रमिला, प्रियदर्शिनी, अंकिता, मुस्कान राज, बेबी, एलिजा सामद और इंशा सिद्दीकी ने वसंत पंचमी गीत प्रस्तुत किया.
प्रसाद वितरण और समापन
पूजा के समापन के बाद सभी ने श्रद्धा-भाव से भोग ग्रहण किया. कार्यक्रम का संचालन मनीषा कुमारी ने किया. इस शुभ अवसर पर कॉलेज की सभी शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।