उदित वाणी, रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष डॉ. अनिल महतो और उपाध्यक्ष डॉ. विनोद सिंह का कार्यकाल 18 जनवरी 2025 को समाप्त हो चुका है. अब नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रारंभ कर दी गई है. यह प्रस्ताव राज्य के शिक्षा मंत्री को भेजा गया है.
कब होगी नए अध्यक्ष की नियुक्ति?
विभागीय सूत्रों के अनुसार, झारखंड एकेडमिक काउंसिल को 5 फरवरी तक नया अध्यक्ष मिलने की संभावना है. इस संबंध में 4 फरवरी की रात अधिसूचना जारी होगी, जबकि 5 फरवरी को नियुक्त अधिकारी पदभार ग्रहण करेंगे.
एडमिट कार्ड पर तुरंत होगा हस्ताक्षर
नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चयन में हो रही देरी का असर मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं पर न पड़े, इसके लिए प्रशासन ने एक कार्ययोजना तैयार की है. योजना के तहत, जिस दिन नए पदाधिकारी पदभार ग्रहण करेंगे, उसी दिन एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. लक्ष्य यह है कि 6 फरवरी की शाम तक एडमिट कार्ड ऑनलाइन अपलोड कर दिए जाएँ, जिससे 11 फरवरी से परीक्षा तय समय पर शुरू हो सके.
क्या तय समय पर होगी परीक्षा?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल हर हाल में 11 फरवरी से परीक्षा प्रारंभ करवाने की तैयारी में जुटा है. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि अगर 6 फरवरी को एडमिट कार्ड अपलोड भी हो जाते हैं, तब भी इन्हें 10 फरवरी तक परीक्षार्थियों तक पहुँचाने में चुनौतियाँ बनी रहेंगी.
अगर एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो उसमें सुधार के लिए अतिरिक्त समय चाहिए. ऐसे में निर्धारित तिथि पर परीक्षा आयोजित होना संदेह के घेरे में है.
एडमिट कार्ड जारी करने में देरी
जैक द्वारा पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार:
• मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 जनवरी से जारी होना था
• इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 जनवरी से मिलने वाला था
अब अगर 6 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं, तो स्कूलों के प्रिंसिपल जैक की आधिकारिक वेबसाइट (jac.jharkhand.gov.in) से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे.
7.83 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित इस वर्ष की मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं में कुल 7,83,711 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इन परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए राज्यभर में 2,100 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.
क्या शिक्षा विभाग समय पर पूरी कर पाएगा तैयारियाँ?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शिक्षा विभाग 11 फरवरी से परीक्षा शुरू करने के अपने लक्ष्य को पूरा कर पाएगा, या फिर तारीखों में बदलाव की नौबत आएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।