आदित्यपुर स्टेशन के पास युवक पर चाकू व पत्थर से हमला, आधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
उदित वाणी, जमशेदपुर: आरआईटी थाना अंतर्गत अदित्यपुर स्टेशन के पास 5-6 की संख्या में अपराधियों ने इछापुर निवासी बापी कोयल पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. बापी के साथी प्रसन हेंब्रम पर भी अपराधियों ने हमला करने का प्रयास किया पर वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बापी को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. इधर प्रसन ने बापी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बापी के शरीर पर चाकू से पांच जगह वार किया गया है. इसके अलावा उसके सिर पर भी गंभीर चोट आई है. घटना की जानकारी देते हुए प्रसन ने बताया कि वह और बापी स्टेशन के पास लीची लाने गए थे. इसी बीच वहां कुछ युवक पहले से ही खड़े थे. युवकों की गतिविधि ठीक नहीं लग रही थी जिसकारण वे लोग लीची खरीदे बिना वहां से जाने लगे. इतने में ही सभी युवक पहुंचे और बापी पर हमला कर उसे घायल कर दिया.
सोनारी नए पुल के नीचे मिले शव की हुई पहचान
सोनारी थाना इलाके के दोमुहानी पुल के नीचे स्वणरिखा नदी से गुरुवार शाम मिले शव की पहचान कर ली गई है. मृतक की पहचान कागलनगर निवासी रामू गोप के तीस वर्षीय पुत्र सिकंदर गोप के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना पर युवक के परिजन थाना पहुंचे. उनका बेटा भी गुरुवार को नदी नहाने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद रात भर घर नहीं आया. थाना पहुंचने पर उसकी पहचान की गई. दूसरी ओर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
बिष्टुपुर से बाइक व सिदगोड़ा से ऑटो की चोरी
बिष्टुपुर और सिदगोड़ा थाना इलाके में सक्रिय चोरों ने बाइक व ऑटो की चोरी कर ली. दोनों मामलों में अज्ञात के विरुद्ध संबंधित थाना में मामला दर्ज किया गया है. पहले मामले में मानगो आजादनगर रोड नंबर आठ निवासी मो. सादीक की बाइक संख्या जेएच०5सीसी-7103 की चोरी निक्को पार्क गेट नंबर दो के पास से 23 मई की शाम को हो गई. वहीं, दूसरी घटना में गोलमुरी हरिजन बस्ती क्लब टाउन के पास रहने वाले राजू मुखी के ऑटो संख्या जेएच05बीक्यू-5066 की चोरी मनीपाल हॉस्टल के पीछे मछली मार्केट से हो गई. घटना 25 मई की रात की है. पुलिस वाहनों की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है.
बिष्टुपुर थाने में डीटीओ कार्यालय में मारपीट का मामला दर्ज
बिष्ठुपुर थाना क्षेत्र में स्थित जिला परिवहन कार्यालय में बुधवार को हुई मारपीट के मामले में आदित्यपुर बाबा आश्रम निवासी शैलेश कुमार के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. मामले में वहीं रहने वाले मनीष कुमार को आरोपी बनाया गया है. शिकायत में सामान छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नाबालिक के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी
बिरसानगर थाना क्षेत्र में 7 मार्च 2020 की शाम को नाबालिक के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले मोहित सिंह को एडीजे 5 स्पेशल पोस्को कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय ने शुक्रवार को साक्ष्य के कमी के कारण बरी कर दिया गया है. इस संबंध मेंm aaqa 21 लड़की की मां ने बिरसानगर थाने में मामला दर्ज कराया था जिसमें पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी घटना के दिन शाम 4 बजे बाथरूम गई थी उसी वक्त पीछे से आरोपी बाथरूम में घुस गया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जब इसकी शिकायत लेकर उसके घर नाबालिक की मां पहुंची तो मोहित के परिवार ने गाली गलौज कर भगा दिया. धमकी दी और कहा कि जहां जाना है जाओ. इस मामले में किसी भी गवाह के अभियोजन का समर्थन नहीं किया। मामले के सभी गवाह मुकर गए.
घर में घुसकर की 25 हजार नगद व दो मोबाइल की चोरी
मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर निवासी नूरजहां बेगम के घर में घुसकर चोरों ने 25000 रुपये नगद और दो मोबाइल की चोरी कर ली. नूरजहां बेगम के घर के बाहर किराना दुकान है. उन्होंने बताया कि 25 मई की रात चोर पड़ोसी के घर की छत से होते हुए उनके घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया. इससे पहले उन्होंने घर के आसपास रेकी भी की थी. उनके मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में चोर घुसे और मोबाइल की चोरी की. इसके बाद नीचे के कमरे में आकर चम्मच के सहारे अलमारी का लॉकर खोलकर 25 हजार रुपए की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर उलीडीह पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
शराब के अवैध कारोबारियों पर कसी नकेल. पोटका में दो महुआ शराब भट्टियां ध्वस्त
जिले में शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसने को लेकर शुरू कवायद अभी जारी है. जिले की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की ओर जगह-जगह लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने पोटका थाना क्षेत्र के लायलम एवं बरदागोडा में छापामारी की. वहां दो अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया. साथ ही भारी मात्रा में जावा महुआ एवं शराब को बरामद किया गया. इस मामले में अवैध चुलाईकर्ताओं के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है. उत्पाद विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जब्त सामग्री : जावा महुआ : 4000 किलोग्राम, महुआ शराब: करीब 70 लीटर
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
ठगी के लिए जेबकतरों से खरीदते थे एटीएम कार्ड, एक एटीएम कार्ड के लिए देते थे पचास रुपये
टेल्को इलाके में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच धराए
अस्पताल में हंगामा करने वाले पर जूनियर डॉक्टरों ने लगाया छेड़खानी का आरोप
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।