उदित वाणी, जमशेदपुर: सरस्वती पूजा की भव्यता इस वर्ष छोटा गोविंदपुर में एक नया आयाम ले चुकी है. न्यू स्टूडेंट बॉयज़ क्लब द्वारा पुतुल मैदान में माँ सरस्वती के लिए एक विशेष आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसकी विद्युत सज्जा श्रद्धालुओं के लिए केंद्र बिंदु बनी हुई है.
एक लाख की लागत से सजा भव्य पंडाल
क्लब के अध्यक्ष सुजल कुमार के नेतृत्व में एक लाख रुपए की लागत से यह अद्वितीय पंडाल तैयार किया गया है. अपनी भव्यता और अनूठी विद्युत सज्जा के कारण यह श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहा है.
समर्पित टीम ने किया अनूठा प्रयास
इस आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के समर्पित सदस्यों—आशीष दास, हेमंत कुमार, सोनू, अनिमेष, गुड्डू, विवेक, अमन, साहिल, आकाश, गौरव, नीरज, जयशंकर, सौरभ, तापस, अंजन और सचिन का विशेष योगदान रहा. सभी ने पूरे समर्पण और उत्साह के साथ इस आयोजन को भव्य रूप देने में अपनी भूमिका निभाई है.
क्षेत्र में पूजा को लेकर उत्साह
पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का वातावरण बना हुआ है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में माँ सरस्वती के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और इस अद्भुत पंडाल की भव्यता का आनंद ले रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।