उदित वाणी, जमशेदपुर: प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित मीडिया कप 2025 के छठे दिन रविवार को सोनारी शालीन और मानगो मनमौजी के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में सोनारी शालीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.
मानगो मनमौजी का शानदार प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करते हुए मानगो मनमौजी की टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 77 रनों का स्कोर बनाया. शैलेन्द्र कुमार ने सर्वाधिक 19 रनों की पारी खेली.
सोनारी शालीन की निराशाजनक पारी
जवाबी पारी में सोनारी शालीन की टीम ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया, लेकिन केवल 56 रन ही बना सकी. इस तरह, मानगो मनमौजी ने 21 रनों से जीत हासिल की. सोनारी शालीन की ओर से जीतेन्द्र शर्मा ने सबसे अधिक 11 रन बनाए.
कार्यक्रम में शामिल सदस्य
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र सिंह, कौशल सिंह, बी श्रीनिवास, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित झा, राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष गंगाधर पाण्डेय उर्फ मनमन, सह सचिव अमित तिवारी और उत्तम गुप्ता समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।