उदित वाणी, जमशेदपुर: दिनांक 1 फरवरी को श्री परशुराम शक्ति सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय अध्यक्ष अभिषेक पांडे की अध्यक्षता में टाटानगर टीओपी स्थित दुर्गा-हनुमान मंदिर के प्रांगण में संध्या 7 बजे आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा और बजरंगबली की पूजा एवं आरती से हुई. इसके पश्चात बैठक का प्रारंभ हुआ, जिसमें उपस्थित सदस्यों ने अभिषेक पांडे का अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया.
पुनर्गठन की प्रक्रिया
बैठक में संगठन की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के पुनर्गठन पर चर्चा की गई. केंद्रीय अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष के पद के लिए पुनः वेद प्रकाश तिवारी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई. इसके बाद महासचिव के पद के लिए रितेश मिश्रा के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी सदस्यों ने स्वीकार किया.
नव नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान
केंद्रीय अध्यक्ष ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष और महासचिव को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया. उन्हें 10 दिनों के भीतर जिला की पूरी कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही, जिला में संगठन को मजबूत करने और ब्राह्मण समाज के हित में कार्य करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक में शामिल सदस्य
बैठक में अभिषेक पांडे, रंजीत झा, दीपक मिश्रा, दीपक पांडे, सौरभ पाठक, वेद प्रकाश तिवारी, रितेश मिश्रा, कार्तिक झा, अभिषेक शुक्ला, सन्नी शर्मा, ओमकार झा, गोलू आजाद, राजा ओझा, रवि दुबे, अखिलेश मिश्रा, मनमोहन तिवारी, आदित्य भारद्वाज, नीतीश, बिट्टू तिवारी, मनोरंजन नंदा, मनु तिवारी सहित अनेक ब्राह्मण बंधु उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।