उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बनबेड़ा चेंगजोड़ा में शिक्षक रंजू रानी अधिकारी के सेवानिवृत्ति पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि शिक्षक न तो रिटायर होते हैं और न ही थकते हैं. शिक्षक हमेशा शिक्षक बने रहते हैं. उन्होंने श्रीमती अधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय सरकारी स्कूल में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने में बिताया. मंत्री ने श्रीमती अधिकारी को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
शिक्षा मंत्री का छात्रों के लिए प्रेरणादायक संदेश
इस अवसर पर मंत्री रामदास सोरेन ने विद्यार्थियों से पढ़ाई में पूरी मेहनत और समर्पण से काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज के छात्रों को कभी भी पढ़ाई छोड़ने का विचार नहीं करना चाहिए. राज्य सरकार की गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत, विदेश में शिक्षा लेने के लिए जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप का भी प्रावधान किया गया है. इस योजना के माध्यम से हर वर्ष 50 विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है.
झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार के प्रयास
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर यह भी बताया कि राज्य सरकार बहुत जल्द 26,000 नई सीटों के लिए नियुक्तियां करेगी, जिनमें 10,000 सीटें अनुसूचित जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषाओं के लिए होंगी. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने अपना अभियान तेज कर दिया है.
समारोह में उपस्थित महत्वपूर्ण लोग
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार, जगदीश भकत, कानू सामंत, काली पद गोराई, श्रवण अग्रवाल, ग्राम प्रधान भादो मुर्मू, संतोषी कुमारी, साधु चरण पाल, साधना पाल, प्रताप अधिकारी, लक्ष्मण कर्मकार, और मंगल मार्डी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. समारोह का संचालन काजल डॉन ने किया.
समारोह का उद्देश्य और संदेश
समारोह ने शिक्षक के योगदान को सम्मानित करने के साथ-साथ शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित किया. शिक्षा मंत्री ने राज्य के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए यह संदेश दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी बाधा नहीं होनी चाहिए, और सभी छात्रों को अपने सपनों को पूरा करने का पूरा अवसर मिलना चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।