चोरी की गई सुमो कार बरामद, कई राज खुले
उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र में वाहन चोरों के गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बिरसानगर जोन नंबर 6 रविन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू, गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी चंद्रशेखर जायसवाल उर्फ गुंजन जायसवाल, हरविंद्र सिंह उर्फ मोंटी, तूफान मंडल और शिव कुमार पटेल उर्फ छोटू शामिल है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की सुमो कार बरामद की है. जानकारी देते हुए एएसपी सिटी सुधांशु जैन ने बताया कि 21 अप्रैल को अज्ञात चोरों द्वारा टेल्को कॉलोनी स्थित गोल्ड लाइन लॉजिस्टिक कार्यालय के बाहर से सुमो की चोरी कर ली गई थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी सिटी ने बताया कि रविन्द्र गोल्ड लाइन लॉजिस्टिक में काम कर चुका है. वह चालक का काम करता था और उसी सुमो को चलाता था. उसके पास नकली चाबी भी थी. इसी से उसने अपने अन्य साथियों चंद्रशेखर और शिव कुमार के साथ मिलकर सुमो की चोरी कर ली. वह हरविंद्र और तूफान की मदद से सुमो को बेचने वाला था. 1.20 लाख रुपये में डील हुई थी और 40 हजार रुपये एडवांस भी ले लिए थे. तूफान पूर्व में डीटीओ कार्यालय में दलाली का काम करता था जिससे उसे कार्यालय से जुड़ी हर जानकारी मालूम थी. उसने सुमो का नंबर प्लेट भी बदल दिया था. एएसपी सिटी ने बताया कि चंद्रशेखर पर जिले के थानों में 13 मामले दर्ज है. इसमें हत्या और अपहरण जैसे मामले भी शामिल है.
अवैध जमीन बेचने में हुआ घाटा तो करने लगे चोरी
एएसपी सिटी ने बताया कि गोलमुरी में आरोपियों द्वारा एक जमीन को कब्जा कर बेच दिया गया था. बाद में टाटा स्टील के द्वारा उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया था. इस सौदे में सभी को घाटा होने पर सुमो की चोरी का प्लान बनाया गया था. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।