उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी रविवार 2 फरवरी को एफसी गोवा के खिलाफ इंडियन सुपर लीग के अहम मुकाबले के लिए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वापसी करेगी. दोनों टीमें शीर्ष तीन में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, जिसका सीजन की स्टैंडिंग पर काफी असर पड़ेगा. जमशेदपुर एफसी इस मुकाबले से पहले अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है, जिसने अपने पिछले मैच में पंजाब एफसी पर 2-1 से जीत हासिल की थी. प्रतीक चौधरी और जावी हर्नांडेज़ के गोल ने सुनिश्चित किया कि रेड माइनर्स ने तीनों अंक अपने नाम किए, जिससे वे 17 मैचों में 31 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए. वहीं, एफसी गोवा 17 मैचों में 33 अंकों के साथ उनसे थोड़ा ऊपर है, जिससे खालिद जमील की टीम के लिए अंतर कम करने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी हो गया है.
तीन अंकों के लिए लड़ना होगा
हेड कोच खालिद जमील ने ध्यान केंद्रित रखने के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हमें पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए. गोवा एक मजबूत टीम है और हमें पूरे मैच के दौरान सतर्क रहना होगा. सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी और तीन अंकों के लिए लड़ना होगा.” टीम फॉरवर्ड जॉर्डन मरे के बिना खेलेगी, जो इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जमशेदपुर अपने आक्रामक कोर, जिसमें जावी हर्नांडेज़ और जेवियर सिवेरियो शामिल हैं, को गोवा के डिफेंस को तोड़ने के लिए दिखेगा.
एफसी गोवा का फॉर्म अच्छा
एफसी गोवा इस मुकाबले में अच्छी फॉर्म के साथ उतरेगी. गोवा की टीम इस सीजन में केवल जमशेदपुर एफसी और टेबल लीडर मोहन बागान से हारी है. दोनों टीमों के तालिका में टॉप पोजिशन पर पहुंचने के लिए प्रयास करने के साथ, मेहमान टीम सुधार करने और जमशेदपुर एफसी से ऊपर अपना स्थान बनाए रखने के लिए उत्सुक होगी. पिछले मैच में गोल करने वाले जमशेदपुर एफसी के डिफेंडर प्रतीक चौधरी ने कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, “गोवा तालिका में हमसे थोड़ा ऊपर है, इसलिए यह निश्चित रूप से एक धमाकेदार मैच होगा. हम घर वापस आ गए हैं और जीत हासिल करने के लिए अपनी योजना को लागू करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.” शीर्ष तीन स्थानों की लड़ाई के लिहाज से जमशेदपुर एफसी बनाम एफसी गोवा एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 और जियो सिनेमा पर किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।