उदित वाणी, जमशेदपुर: बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी में शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क संचालित पुस्तकालय का निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने किया. इस अवसर पर धालभूम SDM शताब्दी मजूमदार और जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय भी उपस्थित रहे.
लाइब्रेरी की सुविधाओं का अवलोकन
निरीक्षण के दौरान, जिला दण्डाधिकारी ने लाइब्रेरी के रखरखाव, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकों की उपलब्धता और बच्चों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने लाइब्रेरी के विकास के लिए सुझाव दिए और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.
छात्रों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के उपाय
जिला दण्डाधिकारी ने चर्चा की कि लाइब्रेरी को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है और किन सेवाओं की आवश्यकता है ताकि बच्चे नियमित रूप से यहाँ पढ़ाई कर सकें. वर्तमान में लाइब्रेरी का संचालन दो बड़े हॉल में किया जा रहा है, जहाँ प्रतिदिन 40-50 बच्चे आते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान, यह संख्या 70-80 तक पहुँच जाती है.
सुविधाओं में वृद्धि की योजना
पुस्तकालय की आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने के लिए उपायों पर विमर्श किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. यह प्रयास बच्चों के लिए अध्ययन का एक बेहतर वातावरण बनाने में सहायक होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।