उदित वाणी, जमशेदपुर: केंद्रीय बजट 2025 के बाद शहर के विभिन्न व्यवसायियों ने इस पर अपनी राय व्यक्त की. सिंघभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के टैक्स एंड फाइनेंस उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बजट को राहतकारी बताते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर टीडीएस छूट की सीमा ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख कर दी गई है. वहीं, किराए पर टीडीएस कटौती की अनिवार्यता की सीमा ₹2.40 लाख से बढ़ाकर ₹6 लाख कर दी गई है. इसके अलावा, वस्तुओं की बिक्री पर टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS) को समाप्त कर दिया गया है. ये बदलाव व्यापारियों और करदाताओं के लिए बड़ी राहत प्रदान करेंगे.
अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
सिंघभूम चैंबर के टैक्स एंड फाइनेंस सचिव अंशुल रिंगासिया ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह अर्थव्यवस्था में अधिक धन प्रवाह सुनिश्चित करेगा, जिससे बाजारों में फंड की उपलब्धता बढ़ेगी और व्यय को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने इसे व्यापार के लिए लाभकारी करार दिया.
बचत और उपभोक्ताओं के लिए राहत
इस बजट में उच्चतम कर स्लैब को ₹15 लाख से बढ़ाकर ₹24 लाख कर दिया गया है, जिससे सभी वर्गों को बचत का लाभ मिलेगा. इलेक्ट्रिक कारें, बैटरियां, भारत में निर्मित वस्त्र, दुर्लभ दवाएं, खनिज, टीवी, एलसीडी और चिकित्सा सेवाएं सस्ती होंगी. यह वेतनभोगी और मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।