उदित वाणी जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी आदित्य कुमार उर्फ हर्ष और एक किशोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी गए जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि, ₹25,000 नकद की अब तक बरामदगी नहीं हो पाई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी
सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चोरी की इस वारदात में उलीडीह थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शांति नगर संजय पथ के रहने वाले आदित्य कुमार उर्फ हर्ष को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया और फिर जेल भेज दिया गया।
चोरी का सामान बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी गए सोने के जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। इनमें – सोने की एक चैन, एक नथ, एक मांग टीका, दो अंगूठियां, नथ की चेन, एक बिछिया, एक जोड़ा सोने का कान का झुमका
सिटी एसपी ने बताया कि चोरी की घटना में ₹25,000 कैश की भी चोरी हुई थी, जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाकी नकदी की बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं।
गौरतलब है कि पीड़िता रिमझिम कुमारी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके घर से करीब ₹10 लाख के जेवरात और ₹25,000 नकद की चोरी हुई थी। पुलिस की तत्परता से महज 12 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया गया और अधिकांश चोरी का सामान बरामद कर लिया गया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।