उदित वाणी, नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट 2025 पेश कर रही हैं. इस बार का बजट युवाओं, महिलाओं, किसानों और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. महंगाई और टैक्स में राहत देने के लिए सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं.
कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता
बजट से पहले सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की कटौती की है. अब नया दाम 1797 रुपये हो गया है, जिससे होटल और रेस्तरां संचालकों को राहत मिलेगी.
क्या हुआ सस्ता?
इस बजट में सरकार ने कई वस्तुओं पर टैक्स कम किया है, जिससे ये सस्ती हो जाएंगी –
चमड़ा और लेदर प्रोडक्ट्स – अब इन पर इंपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह खत्म.
कपड़ा और एलईडी टीवी – दाम घटेंगे.
मोबाइल, लिथियम बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन – सस्ते होंगे.
सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स पूरी तरह खत्म करने की घोषणा की है.
किसानों को बड़ी राहत: KCC की सीमा बढ़ी
किसानों को आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है. यह फैसला कृषि क्षेत्र में वित्तीय सहायता बढ़ाने के लिए लिया गया है.
बिहार को सौगात
बिहार में सरकार ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के साथ पटना एयरपोर्ट के डेवलपमेन्ट और मिथिलांचल की नहर परियोजना को भी इस बजट में शामिल किया गया है. इसके अलावे बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना और IIT पटना के विस्तार की भी घोषणा की गई है.
मिडिल क्लास को टैक्स में राहत
मध्यम वर्ग को राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसके अलावा, 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी दिया जाएगा.
नया इनकम टैक्स स्लैब
0 – 4 लाख – शून्य
4 – 8 लाख – 5%
8 – 12 लाख – 10%
12 – 16 लाख – 15%
16 – 20 लाख – 20%
20 – 24 लाख – 25%
24 लाख से अधिक – 30%
इस बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग और किसानों को आर्थिक संबल देने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और लोगों की क्रय शक्ति में इजाफा होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।