उदित वाणी, जमशेदपुर: लॉयला स्कूल ने अपने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भव्य ग्रेजुएशन नाइट का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों के अकादमिक सफर के समापन और उनके उज्ज्वल भविष्य की नई शुरुआत का जश्न मनाया गया. यह संध्या आत्मचिंतन, कृतज्ञता और प्रेरणा से भरपूर रही, जहां स्कूल प्रबंधन, शिक्षक, छात्र और अभिभावक इस यादगार पल के साक्षी बने.
गरिमामयी आरंभ
समारोह की शुरुआत अकादमिक जुलूस से हुई, जिसमें स्नातक छात्र और शिक्षक सम्मान और गरिमा के साथ आगे बढ़े. इसके पश्चात दीप प्रज्वलन और प्रार्थना गीत के मधुर स्वरों ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक आशीर्वाद से आलोकित किया. विद्यालय के रेक्टर फादर के. एम. जोसेफ ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यार्थियों की मेहनत और संकल्प की सराहना की. इसके बाद, विद्यालय अध्यक्ष ने प्रेरक शब्दों में छात्रों की उपलब्धियों और उनकी एकजुटता की भावना को रेखांकित किया.
यादों का कारवां
एक विशेष वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों की यात्रा को संजोया गया, जिसने उनके स्कूल जीवन की मधुर स्मृतियों को पुनः जीवंत कर दिया. सबसे प्रतीक्षित क्षण तब आया जब प्रमाण पत्र एवं विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए. इन पुरस्कारों के माध्यम से शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता और सह-पाठ्यक्रमीय उपलब्धियों को सम्मानित किया गया.
ज्ञान की ज्योति का हस्तांतरण
संध्या के सबसे भावनात्मक क्षणों में से एक “पासिंग द लाइट” समारोह रहा, जहां शिक्षकों ने ज्ञान और नैतिक मूल्यों की ज्योति को मोमबत्ती प्रज्वलन के माध्यम से छात्रों को सौंपा. यह प्रतीकात्मक अनुष्ठान उनके नए जीवन पथ पर प्रकाश डालने का संदेश था. समारोह का समापन स्कूल एंथम के साथ हुआ, जिसने सभी को गर्व और भावनाओं से भर दिया. यह संध्या न केवल एक विदाई थी, बल्कि छात्रों के लिए आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ भविष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा भी थी.
विशेष पुरस्कार
सेजुति बोस को AIWC अवार्ड फॉर सोशल सर्विस, प्रगति गुप्ता को अचीवमेंट अवार्ड, सृष्टि मुर्मू को विनीत सोनी मेमोरियल कॉन्जेनियलिटी अवार्ड, सादिया ज़रीन को एलेन्चेरी अवार्ड, वरिजा उपाध्याय को ज्ञानप्रकाश ट्रॉफी, ऋतिक कुमार को टी. ए. गब्बा अवार्ड फॉर मैन ऑफ प्रिंसिपल्स, शौर्य विजय सिन्हा को भट्टाचार्य परसूट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड एवं आर्यन मिश्रा को लॉयला अवार्ड से सम्मानित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।