उदित वाणी, रांची: राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी बीएड संस्थानों में बीएड, बीपीएड व एमएड पाठ्यक्रमों के 2025-27 सत्र में नामांकन के लिए 15 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद की वेबसाइट के लिंक के माध्यम से आवेदन भरा जा सकता है. इन पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. इस संबंध में पर्षद द्वारा शुक्रवार को विस्तृत सूचना जारी कर दी गई है. पाठयक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा जमशेदपुर, रांची, धनबाद, बोकारो, दुमका, पलामू एवं हजारीबाग जिला मुख्यालयों में ऑफलाइन आयोजित किये जायेंगे.
परीक्षा कुल 100 अंकों की एक पत्र की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी. जिसमें वस्त़ुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेंगे तथा गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जायेंगे. परीक्षा में 30 प्रश्न भाषा, 40 प्रश्न शिक्षण क्षमता तथा 30 प्रश्न तार्किक क्षमता पर आधारित होंगे. अभ्यर्थी परीक्षा के चार दिन पूर्व से प्रवेश पत्र पर्षद की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. कुल सीटों में 85 प्रतिशत सीटें झारखंड के किसी विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगे तथा शेष 15 प्रतिशत सीटें ऑपेन पर ऑल होंगे. स्नातक और स्नातकोत्तर के जिन अभ्यर्थियों का परिणाम इस बर्ष प्रकाशित होनेवाला है, वैसे अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।