उदित वाणी, रांची: 2 फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा पार्टी की स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा. इसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारियां जोर शोर के साथ की गई है. स्थापना दिवस में मुख्यमंत्री सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होंगे. समारोह में पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक व नेता समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित होंगे. पार्टी द्वारा इस बार के स्थापना दिवस में पिछले साल के कोर-कसर को भी पूरा किया जायेगा. ज्ञात हो कि पिछले साल स्थापना दिवस के दो दिन पहले 31 जनवरी को ही ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को गिरफतार कर लिया गया था और उनके स्थापना दिवस समारोह में शामिल नहीं होने की वजह से समारोह फीका हो गया था.
लिहाजा झामुमो द्वारा इस बार दुमका शहर के चौक-चौराहों को बड़े पैमाने पर पार्टी के झंडे, होर्डिंग्स और बैनर से पाट दिया गया है. कार्यक्रम को लेकर दुमका के पार्टी विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री केन्द्र के पास झारखंड की बकाया राशि को लेकर कोई ठोस निर्णय लेने की घोषणा कर सकते हैं. कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. इधर बताया गया कि हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन की भाजपा से मोहभंग होने लगा है और उनके झामुमो में वापसी के कयास लगाया जा रहा है. यद्यपि सीता सोरेन इससे इंकार करते हुए कहा कि वे दुमका जा रही हैं. लेकिन उनका दुमका का कार्यक्रम सरस्वती पूजा को लेकर है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।