उदित वाणी,जमशेदपुर: गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलते ही सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हो जाएगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वार्षिक परीक्षा छह से 15 जून तक ली जाएगी। परीक्षा मौखिक और लिखित होगी. मूल्यांकन का कार्य 21 से 25 जून तक होगा. वहीं 30 जून तक परिणाम घोषित किया जाएगा. परीक्षा दिन के आठ से 11:15 बजे तक होगी. यूनिट एक और दो में कुल 40-40 अंक होंगे. वहीं 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे. प्रत्येक विषय में कुल 100 अंक होंगे. यूनिट एक और यूनिट दो के प्रश्नपत्र जेसीईआरटी जेईपीसी को उपलब्ध कराएगा. वार्षिक परीक्षा 2022 का परिणाम सभी प्राप्तांक को जोड़कर घोषित किया जाएगा.
इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को परीक्षा की तैयारी करने को कहा है.राज्य के सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में यह परीक्षा 15 जून तक होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शुक्रवार को परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया. पूर्व घोषणा के अनुसार, यह परीक्षा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की तरह पहले एवं दूसरे टर्म के लिए एक साथ दो यूनिटों में ली जाएगी. कक्षा तीन से सात की परीक्षा लिखित होगी, जबकि पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों से मौखिक परीक्षा ली जाएगी. पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों को मौखिक जवाब क्षेत्रीय भाषाओं में देनी की छूट होगी.
पहली यूनिट की परीक्षा में 40 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न
पहली यूनिट की परीक्षा में 40 अंकों के वस्तुनिष्ठ (बहुवैकल्पिक) प्रश्न पूछे जाएंगे. इसी तरह, दूसरी यूनिट की परीक्षा में भी इतने ही अंकों के विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. विद्यार्थियों को 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मिलेंगे. वार्षिक परीक्षा का परिणाम सभी प्राप्तांकों को जोड़कर घोषित किया जाएगा. कक्षा तीन से सात में प्रत्येक विषय के लिए सवा तीन घंटे का समय निर्धारित होगा, जिसमें प्रथम डेढ़ घंटा पहली यूनिट एवं पुन: 15 मिनट के बाद डेढ़ घंटा दूसरी यूनिट के लिए होगा। पहली यूनिट की परीक्षा के प्रश्न पत्र में ही विद्यार्थियों को सही विकल्प चुनते हुए उत्तर देना होगा. निर्धारित समय बाद प्रश्नपत्र को शिक्षक मूल्यांकन हेतु जमा ले लेंगे, जबकि यूनिट दो में प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिका अलग-अलग होगी जिसमें प्रश्नपत्र विद्यार्थी अपने साथ ले जा सकेंगे. उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए जमा कर ली जाएगी। परीक्षा पूर्वाह्न आठ बजे से 11.15 बजे तक आयोजित होगी.
दूसरे स्कूलों के शिक्षक करेंगे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य संकुल स्तर पर किया जाएगा. इसमें एक संकुल के अंतर्गत आनेवाले सभी विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच दूसरे नजदीकी संकुल में की जाएगी तथा उसी संकुल के शिक्षक इस कार्य में शामिल होंगे. मूल्यांकन कार्य प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के नेतृत्व में होगा. परीक्षा से संबंधित सभी रिपोर्ट 20 जून तक विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि मूल्यांकन कार्य 21-25 जून तक होगा. विद्यालय का परिणाम 30 जून तक अनिवार्य रूप से जारी किया जाएगा. बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना के कारण स्कूलों के बंद रहने से वर्ष 2021- 22 का शैक्षणिक सत्र जून तक बढ़ा दिया है। नया सत्र जुलाई माह से शुरू होगा.
क्षेत्रीय भाषा में भी दे सकेंगे बच्चे जवाब
कक्षा एक से सातवीं तक की वार्षिक परीक्षा मौखिक और लिखित होगी. कक्षा एक और दो की परीक्षा मौखिक होगी. इसमें बच्चों को क्षेत्रीय भाषा में उत्तर देने की छूट होगी. वहीं कक्षा तीन से सातवीं की परीक्षा यूनिट एक और यूनिट दो के स्वरूप में ली जाएगी. इसमें प्रत्येक विषयों के लिए तीन घंटा 15 मिनट का समय निर्धारित होगा. इसमें पहले एक घंटा 30 मिनट में यूनिट एक तथा 15 मिनट के ब्रेक के बाद यूनिट टू की परीक्षा होगी.
वस्तुनिष्ठ और सब्जेक्टिव दोनों होगी परीक्षा
यूनिट एक की परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी, जबकि यूनिट टू परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. यूनिट एक के प्रश्नपत्र में ही छात्रों को सही विकल्प चुनते हुए उत्तर देना है. जबकि यूनिट टू में प्रश्नपत्र तथा उत्तर पुस्तिका अलग-अलग होगी। इसमें उत्तरपुस्तिका जमा कर ली जाएगी और प्रश्नपत्र छात्र अपने घर ले जा सकेंगे.
प्रति छात्र मिलेगा 13 रुपये:
जिले में प्रति छात्र 13 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इसके तहत प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिका, रिपोर्ट कार्ड आदि का मुद्रण, वितरण तथा परीक्षा से संबंधित व्यय किए जा सकेंगे. इस राशि में छात्रों की गणना तीन से कक्षा सात तक की जाएगी। कक्षा एक और दो का मूल्यांकन मौखिक किया जाना है. इसके लिए प्रश्नपत्र का मुद्रण विषयवार एवं विद्यालयवार दो-दो रुपये प्रति में की जाएगी. जबकि कुल छात्र संख्या के आधार पर तीन रुपये रिपोर्ट कार्ड के लिए दी जाएगी.
किस दिन किन विषयों की होगी परीक्षा:
छह जून – कक्षा एक से सातवीं तक गणित विषय की परीक्षा
आठ जून – कक्षा छठवीं और सातवीं के विज्ञान की परीक्षा
10 जून – कक्षा एक से सातवीं तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा
11 जून – कक्षा छठवीं और सातवीं के संस्कृत की परीक्षा
13 जून – कक्षा एक से सातवीं तक हिंदी, उर्दू, बंगला और उड़िया विषय की परीक्षा
15 जून – कक्षा तीन से पांचवीं तक पर्यावरण अध्ययन तथा छठवीं व सातवीं के समाज अध्ययन की परीक्षा ली जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।