उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार में दूर संचार मंत्रालय के उप महानिदेशक अनिल कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, सभी नगर निकायों के सहायक नगर आयुक्त, बीएसएनएल और अन्य निजी कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
मोबाइल नेटवर्क की समस्या
बैठक में जिले के सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या और मोबाइल टॉवर लगाने के विषय पर चर्चा की गई. उपायुक्त ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में शैडो एरिया की मैपिंग में 26 स्थान/ग्राम पंचायत चिन्हित किए गए थे, जहां मोबाइल नेटवर्क समस्या से लगभग 5000 की आबादी प्रभावित हो रही है. उन्होंने पंचायती राज, निर्वाचन, वन और आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों को शैडो एरिया के संबंध में एक समेकित सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, ताकि किसी स्थान को लेकर दोहराव न हो और शैडो एरिया की वास्तविक पहचान की जा सके. उपायुक्त ने संबंधित विभागों को यह भी निर्देश दिया कि वे वन भूमि और अन्य स्थानों पर मोबाइल टॉवर की स्थापना के लिए आवश्यक जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें. इसके लिए एनओसी समय पर निर्गत करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया.
दूरसंचार सारथी एप का महत्व
उन्होंने दूरसंचार विभाग द्वारा धोखाधड़ी पर नकेल कसने के लिए लॉन्च किए गए दूरसंचार सारथी एप के प्रचार-प्रसार की बात की. यह एप यूजर्स को धोखाधड़ी वाले फोन कॉल से बचाने में सहायक होगा. उन्होंने बताया कि एप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उपयोगकर्ता सीधे अपने कॉल लॉग से संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट कर सकें, जिससे धोखाधड़ी से संबंधित घटनाओं को तेजी से और आसानी से संबोधित किया जा सके.
आकांक्षी जिला की पहचान
उप महानिदेशक ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला आकांक्षी जिले के रूप में चिन्हित है और भारत सरकार आकांक्षी जिलों में आधारभूत दूरसंचार संरचना के सतत विकास के लिए प्रयासरत है. उन्होंने बीएसएनएल और निजी कंपनी के प्रतिनिधियों को शैडो एरिया में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को हल करने का निर्देश दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।