उदित वाणी, बहरागोड़ा: बहरागोड़ा स्थित खंडामौदा प्लस टू पीएम श्री उच्च विद्यालय में प्लेटिनम जुबली सह वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मान
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिनेश षढगिं ने शिक्षिका संध्या प्रधान को मान पत्र, साल, पुष्पगुच्छ एवं उड़िया पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होता है, और संध्या प्रधान जैसी शिक्षिकाएं समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन
इस अवसर पर झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्लस टू विद्यालयों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिए और अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.
समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
समारोह में विधायक समीर मोहंती, कुणाल षढगिं, विभिन्न शिक्षाविद, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए.
इस भव्य आयोजन से विद्यालय ने अपने गौरवशाली इतिहास का एक और अध्याय जोड़ दिया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का सम्मान किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।