उदित वाणी, चांडिल: ईचागढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर स्थिति को लेकर मंगलवार को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चांडिल डेम रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (अनुमंडलीय अस्पताल) परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान स्थानीय प्रशासन और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया गया.
सरकार से मांगें
धरने को संबोधित करते हुए एसयूसीआई पार्टी के अनुमंडल इंचार्ज कॉमरेड अनंत महतो ने कहा कि आज की सभी राजनीतिक पार्टियां पूंजीपतियों के हित में काम कर रही हैं. वे चंदे के जरिए अपना संचालन करती हैं और इसी कारण से सरकारी अस्पतालों में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जातीं. महतो ने कहा, “अगर सरकारी अस्पतालों में अच्छी चिकित्सा सेवा होगी तो प्राइवेट अस्पताल बंद हो जाएंगे, और यह पूंजीपतियों के लिए नुकसानदायक होगा. इसी कारण से सरकारी अस्पतालों की स्थिति सुधारने की बजाय उसे उपेक्षित किया जा रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि 100 बेड वाला अनुमंडलीय अस्पताल अभी तक चालू नहीं हो पाया है और कुकड़ू में ब्लॉक स्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं बन रहा है. चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड की व्यवस्था का अभाव है, जिसे लेकर पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है. महतो ने यह भी कहा, “हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता.”
स्वास्थ्य और शिक्षा के निजीकरण पर आपत्ति
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, पार्टी के झारखंड कमेटी सदस्य कॉमरेड लिली दास ने देश भर में हो रहे शिक्षा और स्वास्थ्य के निजीकरण पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह निजीकरण आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन रहा है, जिससे लोग बुनियादी सेवाओं से वंचित हो रहे हैं. दास ने जन आंदोलन को इस स्थिति का समाधान बताते हुए कहा कि यह ही एकमात्र रास्ता है.
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस अवसर पर बुद्धेश्वर माझी, आशूदेव महतो, दुखनी माझी, भुजंग मछुआ, नेपाल किस्कु, हाराधन महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, शेफाली पोद्दार, प्रवेश गोप, प्रभात कुमार महतो, विशेश्वर महतो, धीरेन गौड़, हरेकृष्णा सूत्रधर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
संक्षिप्त निष्कर्ष
एसयूसीआई पार्टी का यह आंदोलन स्वास्थ्य सेवा की स्थिति को सुधारने और सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के लिए निरंतर जारी रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।