उदित वाणी, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के नार्दर्न टाउन स्थित बागमती रोड पर 19 जनवरी की रात कारोबारी रमेश कांवटिया के घर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मानगो के मुस्तफा खेती इलाके के मेराज खान, चाईबासा के सावन देवगम, बिष्टुपुर सी रोड के सोनू बाग, सीतारामडेरा न्यू बाराद्वारी के किशन बाग और राजा महानंद शामिल हैं.
पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 25 ग्राम सोने की चेन, घटना में इस्तेमाल चाकू जैसा हथियार और एक ऑटो बरामद किया है. एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस डकैती को सात बदमाशों ने अंजाम दिया था. इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
घटना का मास्टरमाइंड सोनू बाग
पुलिस के अनुसार, घटना का मास्टरमाइंड सोनू बाग था. उसकी मां रमेश कांवटिया के घर मेड का काम करती थी. सोनू अपनी मां को काम पर छोड़ने के दौरान घर की गतिविधियों और संरचना की जानकारी लेता रहता था. घटना को अंजाम देने से कुछ दिन पहले उसकी मां ने काम छोड़ दिया था.
एसआईटी ने किया खुलासा
इस मामले की जांच के लिए एसएसपी ने सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की थी. एसआईटी ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई. एसएसपी ने बताया कि अभी तक लूट का पूरा सामान बरामद नहीं हो पाया है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद बाकी सामान भी बरामद कर लिया जाएगा.
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में खौफ और आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।