उदित वाणी, कांड्रा: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय टीकर में शनिवार को एक विशेष साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विधायक सविता महतो ने कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न विद्यालयों के अष्टम कक्षा के 620 छात्रों और छात्राओं के बीच साइकिल वितरित किए.
साइकिलों की खराबी पर जताई नाराजगी
कार्यक्रम के दौरान अधिकांश साइकिलों के टायरों में हवा न होने और फीटिंग में खामियां मिलने पर विधायक सविता महतो ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सभी साइकिलों को दुरुस्त कराने का सख्त निर्देश दिया.
शिक्षा के लिए सरकार का प्रयास
विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. अष्टम कक्षा के छात्रों को साइकिल देकर उन्हें स्कूल आने-जाने में सहूलियत दी जा रही है. इसके साथ ही बच्चों को यूनिफॉर्म, किताबें और अन्य सुविधाएं भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही हैं.
बच्चों को प्रेरित किया
सविता महतो ने बच्चों से शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बच्चों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने में मदद कर सकती है. बच्चे देश का भविष्य हैं और शिक्षित होकर वे अपनी और देश की तरक्की में योगदान देंगे.
उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में झामुमो जिला संयोजक काबलु महतो, वरिष्ठ नेता गुप्तेश्वर महतो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी, मेघनाथ महतो, नारायण गुप्ता और अमित सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।