उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी ने शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए अंडर-17 एलीट यूथ लीग में एसकेएमएसएफ अकादमी को 9-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. लॉमसांगजुआला ने शानदार हैट्रिक लगाई, जिसने शुरू से अंत तक मैच को एकतरफा बनाए रखा. घरेलू टीम ने शुरुआत में ही अपना दबदबा कायम कर लिया. जुआला ने 10वें मिनट में हीरांगम्बा सेराम की सटीक सहायता से गोल करके पहला गोल किया. तीन मिनट बाद ही रशीतोई ने कॉर्नर से सीधे गोल करके बढ़त दोगुनी कर दी.
कुछ ही क्षणों बाद रोनाल्डो ने जुआला के बेहतरीन क्रॉस का फायदा उठाते हुए स्कोर 3-0 कर दिया. सचिन सिंह ने 14वें मिनट में बढ़त को 4-0 कर दिया और सेराम ने 30वें मिनट में स्कोरशीट में अपना नाम शामिल करते हुए स्कोर 5-0 कर दिया. ज़ुआला का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने 35वें और 37वें मिनट में दो गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की. एल्विन ने हाफटाइम से ठीक पहले आठवां गोल करके जमशेदपुर को ब्रेक तक 8-0 की अजेय बढ़त दिला दी.
दूसरे हाफ में तीन बदलाव
दूसरे हाफ में जमशेदपुर ने तीन बदलाव किए और गति धीमी हो गई. एसकेएमएसएफ अकादमी ने 57वें मिनट में एक गोल करके वापसी की, लेकिन सेराम ने 72वें मिनट में अपना दूसरा गोल करके शानदार जीत दर्ज की. तीन मैचों में तीन जीत के साथ, जमशेदपुर एफसी नौ अंकों के साथ ग्रुप के स्टैंडिंग में शीर्ष पर है. वे 27 जनवरी को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटर काशी एफसी का सामना करते हुए अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।