उदित वाणी, जमशेदपुर: सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्राओं का ग्रेजुएशन समारोह शुक्रवार शाम को स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. समारोह में पढ़ाई के साथ ही गैर शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस साल बेस्ट ऑल राउंडर का अवार्ड इशानी चौधरी और अमनदीप कौर को मिला. सेल्फलेस सर्विस के लिए प्रिंसिपल अवार्ड कलश प्रिया और सोशल सर्विस के लिए मधुर गोयल और अंकिता अग्रवाल को मिला. बेस्ट कम्युनिकेटर और लीडरशिप का अवार्ड ख्याति बख्शी को दिया गया.
बेस्ट डिबेटर का अवार्ड आशी सिंह और स्पोर्ट्स गर्ल्स का अवार्ड सोनालिका दास को मिला. इसके अलावा भी कई पुरस्कार मिलें. साथ ही सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान किए गए. इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर स्टेफी, मैनेजर सिस्टर सेरिना, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर अरुल मेरी , केजी कॉर्डिनेटर सुप्ती कनौजिया के अलावा शिक्षिकाएं तथा अभिभावक उपस्थित थे.प्रिंसिपल सिस्टर स्टेफी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में नैतिकता, आत्मविश्वास, मेहनत तथा कर्मनिष्ठ होने की अनिवार्यता बताते हुए असफलताओं से न घबराते हुए जीवन में सतत् आगे बढ़ने की सलाह दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।