उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर में 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. इस वर्ष का मुख्य समारोह गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित किया जाएगा. झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
मुख्य कार्यक्रम और झंडोतोलन का समय
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रातः 09:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा. इसके बाद परेड का आयोजन होगा, जिसमें जिले के विभिन्न बलों और संगठनों की सहभागिता रहेगी.
परेड का भव्य फुल ड्रेस रिहर्सल
गुरुवार को गोपाल मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया. इसका निरीक्षण वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान और एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार ने संयुक्त रूप से किया.
परेड में शामिल दस्तों की सूची इस प्रकार है:
जैप-6 की एक प्लाटून
जिला पुलिस बल (सहायक पुलिस सहित) की तीन प्लाटून
जिला गृह रक्षक की एक प्लाटून
एनसीसी (महिला एवं पुरुष) की दो प्लाटून
स्काउट एंड गाइड की एक प्लाटून
निरीक्षण के दौरान जिला के वरीय अधिकारियों ने परेड और अन्य तैयारियों का गहन अवलोकन किया. उन्होंने समारोह स्थल पर हो रही व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए.
गणतंत्र दिवस परेड का आकर्षण
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में परेड के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और झांकी प्रदर्शन की भी योजना है. इस बार के आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।