उदित वाणी, जमशेदपुर: रिलायंस जियो ने अपने रीचार्ज पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है और तीन सस्ते रीचार्ज प्लान्स को हटा दिया है. ये प्लान्स पहले वैल्यू कैटेगरी के तहत उपलब्ध थे और कम बजट वाले उपयोगकर्ताओं के बीच लोकप्रिय थे.
हटाए गए प्लान्स में 28 दिन की वैधता के लिए 189 रुपये, 84 दिन के लिए 479 रुपये और 336 दिन के लिए 1899 रुपये का विकल्प शामिल था. इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और सीमित डेटा की सुविधा दी जाती थी.
क्या हैं हटाए गए प्लान्स की विशेषताएं?
28 दिन की वैधता: 189 रुपये के प्लान में 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलते थे.
84 दिन की वैधता: 479 रुपये के प्लान में 6GB डेटा के साथ कॉलिंग और SMS की सुविधा थी.
336 दिन की वैधता: 1899 रुपये के वार्षिक प्लान में 24GB डेटा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध थीं.
अब, वैल्यू कैटेगरी में केवल डेटा रहित दो प्लान्स बचे हैं.
नए प्लान्स की जानकारी
जियो ने हटाए गए प्लान्स के स्थान पर नए रीचार्ज प्लान्स पेश किए हैं:
458 रुपये: 84 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 SMS और डेटा रहित सेवा.
1958 रुपये: 365 दिन की वैधता, 3600 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा.
एयरटेल के कदम और TRAI का निर्देश
जियो के प्रतिस्पर्धी एयरटेल ने पहले ही केवल कॉलिंग वाले प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं. 499 रुपये में 84 दिन की वैधता वाले एयरटेल प्लान की तुलना में जियो के प्लान्स कम कीमत पर अधिक लाभ प्रदान करते हैं.
पिछले महीने, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सभी कंपनियों को कॉलिंग और SMS आधारित प्लान्स लॉन्च करने का निर्देश दिया था. जियो के हालिया बदलाव इसी निर्देश के अनुसार किए गए हैं.
यूजर्स के लिए सवाल: क्या सस्ते प्लान्स की वापसी होगी?
जियो के इन बदलावों से कम बजट वाले ग्राहकों को झटका लगा है. सवाल यह है कि क्या जियो फिर से सस्ते डेटा और कॉलिंग प्लान्स पेश करेगा, या यूजर्स को अब अधिक खर्च करना होगा?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।