उदित वाणी, जमशेदपुर: ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन का ऐलान कल हो गया है. यह घोषणा अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने की. ऑस्कर के इस बड़े दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार था. हालांकि, यह नॉमिनेशन पहले 17 जनवरी को होना था, लेकिन लॉस एंजेल्स में जंगल की आग की वजह से इसमें देरी हुई. ऑस्कर का आयोजन 2 मार्च को किया जाएगा.
View this post on Instagram
हिंदी की ‘अनुजा’ को मिला बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का नामांकन
ऑस्कर 2025 में हिंदी भाषा की फिल्म ‘अनुजा’ ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नामांकन हासिल किया है. फिल्म की कहानी 9 साल की बच्ची के संघर्ष और उसके साहस पर आधारित है, जो दर्शकों को भावुक कर देती है. इस शॉर्ट फिल्म का निर्देशन एडम जे. ग्रेव्स ने किया है और इसमें सजदा पठान, अनन्या शानबाग और नागेश भोंसले जैसे कलाकार हैं. फिल्म को गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है और यह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी.
गौरतलब है कि गुनीत मोंगा के लिए यह तीसरा ऑस्कर नामांकन है. पहला ऑस्कर उन्हे साल 2019 में पीरियड एंड ऑफ़ सेंटेंस के लिए, और दूसरा 2023 में द एलीफेंट व्हिस्परर्स के लिए मिल चुका है.
नामांकित श्रेणियां और प्रमुख नॉमिनेशन
बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल)
राल्फ फिएनेस – कॉन्क्लेव
सेबस्टियन स्टेन – द अप्रेंटिस
एड्रियन ब्रॉडी – द ब्रूटलिस्ट
टिमोथी चालमेट – अ कंप्लीट अननोन
कोलमैन डोमिंगो – सिंग सिंग
बेस्ट एक्ट्रेस
सिंथिया एरिवो – विकेड
कार्ला सोफिया गैसकॉन – एमिलिया पेरेज
मिकी मैडिसन – अनोरा
डेमी मूर – द सब्सटांस
फर्नांडा टोरेस – आइ एम स्टिल हियर
बेस्ट डायरेक्टर
शॉन बेकर – अनोरा
ब्रैडी कॉर्बेट – द ब्रूटलिस्ट
जेम्स मैंगोल्ड – अ कंप्लीट अननोन
जैक ऑडियार्ड – एमिलिया पेरेज
कोर्ली फरजेट – द सब्सटांस
अन्य प्रमुख श्रेणियां
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
अनोरा
द ब्रूटलिस्ट
अ रियल पेन
सितंबर 5
द सब्सटांस
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी
द ब्रूटलिस्ट
ड्यून: पार्ट टू
एमिलिया पेरेज
मारिया
नोस्फेरातु
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
एलियन
अनुजा
आई एम नॉट ए रोबोट
द लास्ट रेंजर
अ मैन हू वुड नॉट रिमेन साइलेंट
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
ब्यूटीफुल मेल
इन द शैडो ऑफ द सायप्रेस
मैजिक कैंडीज
वंडर टू वंडर
यक्क
बेस्ट रूपांतरित स्क्रीनप्ले
अ कंप्लीट अननोन
कॉन्क्लेव
एमिलिया पेरेज
निकेल बॉयज
सिंग सिंग
ऑस्कर 2025: किनके नाम होगी चमकदार ट्रॉफी?
इस साल की नॉमिनेशन सूची कई नई कहानियों और प्रतिभाओं को लेकर आई है. अब देखना यह होगा कि 2 मार्च को कौन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को अपने नाम करेगा. क्या हिंदी फिल्म ‘अनुजा’ भारत का नाम फिर रोशन करेगी?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।