उदित वाणी, कांड्रा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया. इस मेले का उद्घाटन गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी और स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. लक्ष्मी कुमारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है. उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए लोगों से इस मेले का लाभ उठाने की अपील की.
स्वास्थ्य जांच और सेवाएं
इस मेले में कुल 22 स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें मातृत्व, टीकाकरण, आंख, कान, कुष्ठ, टीबी, मलेरिया, फाइलेरिया, नाक, कान, दांत आदि से संबंधित जांच की गई. मेले में कुल 1085 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके अलावा, 45 लोगों के आयुष्मान कार्ड और 33 लोगों के आयुष कार्ड बनाए गए.
एमएमडीपी किट वितरण
इस अवसर पर कई फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का भी वितरण किया गया. मेले में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बसन्त कुमार, डॉ. दिलीप कुमार, डीपीएम निर्मल दास, बीपीएम प्रमोद कुमार, बीएएम रवि कुमार, प्रधान लिपिक सत्येंद्र कुमार, मलेरिया निरीक्षक संतोष कुमार समेत सभी एएनएम, साहिया और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
प्रेरक स्वास्थ्य अभियान
यह मेला लोगों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की महत्ता को उजागर करने के लिए एक प्रेरक अभियान साबित हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।