उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) 24 से 27 जनवरी तक टीएसएएफ स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग अकादमी, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2025 के 5वें संस्करण की मेजबानी करने जा रहा है. इस कार्यक्रम में 5 देशों के 270 एथलीट भाग लेंगे. प्री-प्रतियोगिता चरण में टीएसएएफ के 500 एथलीट शामिल हैं, जिनमें से 88 एथलीटों को चैंपियनशिप के लिए चुना गया है. टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2019 में शुरू हुई थी और यह भारत की सबसे बड़ी स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप बन गई है. यह नए और अनुभवी पर्वतारोहियों दोनों को खेल के प्रति अपने कौशल, समर्पण और जुनून को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है.
टीएसएएफ ने 2019, 2022, 2023 और 2024 में टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप के 4 संस्करणों, 2022 और 2023 में आईएफएससी एशियन किड्स स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप और आईएफएससी एशियन यूथ स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2024 की सफलतापूर्वक मेजबानी की, जिसमें 189 एथलीट और 51 अधिकारी शामिल थे. ये आयोजन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ, जिसमें 13 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।